– सभी राज मार्गों के साथ-साथ अन्य इलाकों में संभावित हादसों को टालने के लिए शुरू की मुहीम
नारद जोधपुर। पुलिस आयुक्तालय की ट्रैफिक पुलिस ने आमजन को सुरक्षित करने के लिए अनुठी पहल करते हुए शहर से जुड़ने वाले सभी राजमार्गों पर आवारा पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर्स लगाने की मुहीम शुरू की है। दरअसल, जयपुर हाई-वे और नागौर हाई-वे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के हैड कांस्टेबल खेतसिंह और कांस्टेबल डूंगरराम ने रात को हाई-वे पर भटकते आवारा पशुओं से टकराकर कई दुर्घटनाएं होती है। ऐसे ही संभावित हादसों से आम जनता को बचाने के लिए इन आवारा पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाने की शुरुआत की।
इंसानी जान-माल के साथ पशु भी बचेंगे
शहर हो या गांव, ज्यादातर इलाकों में लोग अपने मवेशियों को खुला छोड़ देते हैं। रात को ये मवेशी सुरक्षित जगह तलाशते हुए मुख्य सड़कों पर विचरण करने लगते हैं। कई बार हाई-वे पर वाहन चालक पशुओं को देख नहीं पाते हैं और वे हादसों का शिकार हो जाते हैं। इन परिस्थितियों में आवारा पशुओं और आमजन को भी हादसों से बचाने में रिफ्लेक्टर्स कारगर साबित हो सकते हैं। क्षेत्र के लोगों ने इसे मानवीय सरोकार वाली पहल करार दिया है। इसी उद्देश्य को लेकर ट्रैफिक पुलिस के ये कार्मिक लगातार रिफ्लेक्टर लगाने का काम करने का संकल्प ले चुके हैं।