– शहर के अलग-अलग इलाकों से चुराई एक दर्जन मोटर साइकिलें बरामद
जोधपुर
शहर के महामंदिर पुलिस बाइक चोरी की एक वारदात करने वाले बदमाश की तलाश में थी, लेकिन जब वो पुलिस की गिरफ्त में आया, तो पूछताछ में एक के बाद एक लगातार 12 वारदातों का खुलासा होता चला गया। बदमाश से पूछताछ में चोरी की गई गाड़ियां चुराने वाले शातिर का नाम भी सामने आया, तो पुलिस ने उसे भी धर दबोचा और दोनों बदमाशों की निशानदेही से एक दर्जन मोटर साइकिलें बरामद कर ली। पुलिस की गिरफ्त में आया बाइक चोर भोपालगढ़ के गोदावास का रहने वाला है, तो अधेड़ उम्र का दूसरा आरोपी पाली के रोहट थाना इलाके के कलाली का रहने वाला है।
डीसीपी (जोधपुर-पूर्व) डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पिछले महीने सूरसागर के पुरानी भाखरी बास में रहने वाले दिनेश माली (41) ने महामंदिर थाने में एक रिपोर्ट दी थी। इसमें उन्होंने बताया कि 3 अप्रैल का उनकी मोटर साइकिल पावटा स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल के बाहर से कोई बदमाश चुराकर ले गया। इस पर एडीसीपी (पूर्व) नाजिम अली खान व एसीपी (ईस्ट) देरावर सिंह के निर्देशन में पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। महामंदिर एसएचओ मुक्ता पारीक की अगुवाई में गठित इस टीम ने घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालने के साथ-साथ आदतन अपराधियों के बारे में भी छानबीन की। इस मशक्कत से पुलिस ने एक बदमाश को नामजद किया और भोपालगढ़ के गोदावास निवासी बरकत मिरासी (23) पुत्र अमराराम उर्फ अब्दुल मिरासी को पकड़ा। उससे पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलासा होने के साथ ही चोरी की मोटर साइकिलें खरीदने वाले के बारे में भी पता चला। इसी जानकारी के आधार पर पाली जिले के रोहट थाना इलाके के कलाली निवासी भाकरराम बावरी (55) पुत्र शेषाराम को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शातिर बरकत की निशानदेही से पांच और अधेड़ के बताए ठिकानों से 7 मोटर साइकिलें भी बरामद कर ली।
जोधपुर के इन इलाकों में की वारदातें :
इंस्पेक्टर पारीक ने बताया कि बरकत शातिर वाहन चोर है। उसके खिलाफ पहले भी बनाड़ थाने में तीन और महिला थाने में एक केस दर्ज हो रखा है। इसने जोधपुर शहर के पावटा, मिनर्वा सेंटर सोजती गेट, नई सड़क, महात्मा गांधी अस्पताल के आसपास से दो पहिया गाड़ियां चुराना स्वीकार किया।
पुलिस की विशेष टीम में ये भी रहे शामिल :
स्पेशल टीम में एएसआई मनीराम, बाबूराम व साइबर सैल के एएसआई राकेश, हैड कांस्टेबल सतीशचन्द, कैलाश, कांस्टेबल ओमप्रकाश व कैलाश (विशेष भूमिका) के अलावा कांस्टेबल प्रकाश, पारस, रमेश, जितेन्द्र, प्रवीणसिंह, प्रमोद भी शामिल रहे।