जोधपुर। जिले के बिसलपुर की एक ढाणी में खड़ी एक व्यक्ति की स्कॉर्पियों का उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में चालान कट गया है। जब वाहन चालक को चालान मिला तो वह भी हैरान रह गया। अब उसने ढाणी में खड़ी गाड़ी लाइव लोकेशन लेकर कानपुर पुलिस को भेज कहा है कि उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ इस चालान का निरस्त किया जाए।

इंस्पेक्टर जेठाराम ने कानपुर पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि वह बिसलपुर का रहने वाला है। उसकी यूपी नंबर की स्कॉर्पियों गाड़ी बिसलपुर में ही मौजूद है, जिसका शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे चालान कटा है। चालान में नंबर प्लेट सही नहीं होना लिखा है। हकीकत में उसकी गाड़ी तो जोधपुर के बिसलपुर में खड़ी है, कानपुर में चालान कैसे कट सकता है। जेठाराम ने कानपुर पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी गाड़ी की लाइव लोकेशन भी भेजी है।