– राजपूत समाज के प्रबुद्धजन पीले चावल बांट दे रहे निमंत्रण
नारद तिंवरी। ओसियां के चाडी चौराहा पर पूर्व केबिनेट मंत्री शंभूसिंह खेतासर की तरफ से राजपूत समाज को भेंट की गई 4 बीघा जमीन पर बालिका छात्रावास बनने जा रहा है। 13 अगस्त को यहां भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह को अभूतपुर्व बनाने के लिए समाज के प्रबुद्धजन गांव-गांव के दौरे कर आमंत्रण दे रहे हैं।
आयोजन समिति के रामसिह मांडियाई ने बताया 13 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को भव्य समारोह बनाने को लेकर पूर्व केबिनेट मंत्री शंभूसिंह खेतासर, राजपुत शिक्षण संस्थान तिंवरी के अध्यक्ष महेन्द्रसिह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा भोपालसिह बड़ला, त्रिभुवनसिह भाटी, प्रतापसिह भेड, गोपालसिंह भलासरिया, समुद्रसिंह सिन्धल, बारा सरपंच भवानीसिह भाटी, तापू सरपंच बलवीरसिह, योगेन्द्रसिंह खेतासर, पदमसिह ओसियां, महेन्द्रसिह अणवाणा की अगुवाई में तिवरी तहसील के बडा कोटेचा, जेलू, मालूंगा, डिगाडी, बालरवा, पांचला, चेराई, बींजवाडिया, रामपुर भाटियान, उम्मेदनगर, भलासरिया, मांडियाई आदि गावों का दौरा कर समारोह में आने के लिए पीले चावल बांटे। समिति के आईदानसिंह मालूंगा ने बताया की 13 अगस्त को भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व सासंद महाराजा गजसिंह व महारानी हेमलता राजे बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दौरान नरबहादुरसिह केलावा, मगसिह जेलू, जोगसिह भाटी, अचलसिह पाऊ, मोहनसिह सिसोदिया, पदमसिह डिगाडी, रुपसिंह बालरवा, सुरेन्द्र सिह मालुगा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#Tinwari #Village-to-village visits to make Girls Hostel Bhoomi Poojan ceremony unprecedented #Osian #Rajput #Samaj