35.8 C
Jodhpur

मतदान की कहानी – रंगकर्मी मतदाता ‘अजय करण जोशी’ की जुबानी :

spot_img

Published:

– मतदाता जागरूकता अभियान विशेषांक – बोले जोशी ‘स्व-विवेक से भयमुक्त होकर करें मताधिकार का उपयोग’

नारद जोधपुर। स्वीप टीम सदस्य केसर सिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार को जी डी मेमोरियल कॉलेज, कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड  में स्वीप गतविधियों के आयोजन के दौरान  जोधपुर विधानसभा क्षेत्र के वोटर अजय करण जोशी से मतदान पर विशेष बातचीत की व उनके मतदान पर विचार जाने। अजय करण जोशी पेशे से रंगकर्मी है, थिएटर आर्टिस्ट है साथ ही जोधपुर जिले के निर्वाचन कार्य के युथ आइकॉन भी है। आप जिला स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपना योगदान दे रहे हैं। अजय करण जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के वोटर है व पहली बार मतदान के बारे में स्वयं का अनुभव शेयर करते हुए कहते है कि संयुक्त परिवार में रहते हुए पहली बार मतदान किया तब परिवार के बुजुर्गों ने जिसे कहा उसे वोट दे दिया। लेकिन समय के साथ समझ विकसित हुई, वोट की कीमत को समझा, पहचाना तब से आवश्यक रूप से मतदान करते है। एक युथ आइकॉन के रूप में वे युवा मतदाताओं को यही संदेश देना चाहते है कि नागरिक के रूप में यदि आप अधिकारों की मांग करते है व अधिकार चाहते है तो मतदान को अपना कर्तव्य समझकर मतदान अवश्य करे। राष्ट्र के विकास में, नागरिकों के जीवन की उन्नति के लिए मतदान हर मतदाता को करना चाहिए व लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति देनी चाहिए।उनका कहना कि बिना किसी भेद भाव के, दबाव, प्रलोभन, भय आदि से मुक्त होकर सोच समझकर, स्वविवेक से मतदान करना चाहिए।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img