नारद मतोड़ा। फलोदी जिले के मतोड़ा पुलिस टीम ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में वांछित इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस बदमाश की पिछले 8 माह से तलाश थी।
पुलिस अधीक्षक (फलोदी) हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस थाना मतोड़ा हल्का क्षेत्र में आठ माह पहले नाबालिंग लड़की के अपहरण की घटना में सरीक अभियुक्त बेंदो का बेरा निवासी मुकेश (22) पुत्र हरूराम विश्नोई को थाना मतोड़ा की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिले में हार्डकोर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर की चैकिंग, ईनामी अपराधी व वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत समस्त थानाधिकारियों को थाना स्तर पर अलग अलग टीमें बनाकर गिरफतारी बाबत निर्देश दिये गये है। इस अभियान के तहत शंकरलाल मंसुरिया वृताधिकारी लोहावट के निर्देशन मे मतोड़ा थानाधिकारी अचलाराम के नेतृत्व मे टीम द्वारा 09 अक्टूबर को नाबालिंग लड़की का अपहरण करने में सरीक अभियुक्त बेंदो का बेरा निवासी मुकेश (22) पुत्र हरूराम विश्नोई को प्रकरण हाजा में दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
कार्यवाही टीमः– अचलाराम ढाका उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना मतोडा, कानि सुनील, मनोहरलाल, मुलसिंह की मुख्य भुमिका रही। जिन्हें पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।