नारद चामू। क्षेत्र के प्रहलादपुरा ग्राम पंचायत में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा के फाइनल परिणाम में खातियो की ढाणी निवासी झूमरराम पुत्र मोहन राम खती का चयन होने पर प्राथमिक विद्यालय खतियों की ढाणी में ग्राम वासियों व गुरुजनों द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।
अध्यापक पीराराम खती ने बताया कि खती परिवार से 15 साल बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाला उनके बाद दूसरा अभ्यर्थी है। सफलता प्राप्त करने के लिए गुरुजनों ने अभ्यर्थी के माता पिता को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसमे उन्होंने झूमर का हौसला बुलंद किया। वही संस्था प्रधान मुकेश कंवर ने बताया कि यह हमारे विद्यालय का पूर्व छात्र है। जिसने यह सफलता प्राप्त करके विद्यालय परिवार को गौरवानित किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि शंकरराम खती, वार्डपंच गोरखराम राम बेनीवाल,भींयाराम,नेनाराम, मोहनराम ,बीराराम,तारूराम, धर्माराम, पारसमल,आसुराम,रावत राम, भैराराम व प्रकाश भानु सहित गणमान्य मौजूद रहे।