नारद रायमलवाड़ा। लोहावट विधानसभा क्षेत्र व ओसियां विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम पंचायत रायमलवाड़ा में आज सायं पांच बजे भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंची।खिंवसर से यात्रा रथ रवाना होकर जाखण, कपूरिया कवरजी खेजड़ी से रायमलवाड़ा पहुंचा जहां भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । लोहावट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह खींवसर के नेतृत्व में जगह जगह स्वागत किया गया। ढोल व थाली बजाकर जेसीबी व हाइड्रो से पुष्प वर्षा करवाई गई तथा परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल गजेन्द्र सिंह खींवसर को कंधों पर उठाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जन जन की यही पुकार, आयेगी भाजपा सरकार तथा भाजपा जिंदाबाद के नारों से आकाश गुंजा दिया।
रायमलवाड़ा से भाजपा नेता भीम सिंह भाटी , बापिणी से मण्डल अध्यक्ष किशन सिंह, राधेश्याम पंचारिया, जुगल किशोर,बाबुलाल गर्ग, चाडी सरपंच रामसिंह भाटी, अर्जुनसिंह भाटी, भंवरसिह भाटी कड़वा, जिला युवा मोर्चा वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला प्रमुख अमिता भदेल, जिला अध्यक्ष मनोहरलाल पालिवाल, ज्योति जाणी, मण्डोर प्रधान अनुश्री पुनिया, जिला महामंत्री जसवंत सिंह इंदा, शांति लाल शर्मा लोहावट, नरपत सिंह रिड़मलसर, सुखपाल सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य मोहन राम जांदू, सत्यनारायण जोशी, जसराज जोशी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने स्वागत किया। परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल भाजपा नेताओं ने अपना सम्बोधन दिया तथा सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
