नारद शेरगढ़। बाइक पर एक वृद्ध महिला के साथ उसका दोहिता व पुत्रवधू राशन की दुकान पर अन्नपूर्णा किट लेने जा रहे थे मगर बीच रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए हादसे में पुत्रवधू ने दम तोड़ा दिया वृद्ध महिला तथा दोहिते को जोधपुर रेफर किया गया। प्राप्तजानकारी के अनुसार खेत नगर साबर सर निवासी रसूल खान पुत्र शफी खान उसकी 75 वर्षीय नानी मलू पत्नी सुभान खां तथा पिरोजी पत्नी खमे खा बाइक पर सवार होकर खेत नगर से हेमसागर स्थित राशन की दुकान पर किट लेने जा रहे थे की बीच रास्ते में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक नीचे गिर गई तथा तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें साबरसर के पूर्व सरपंच हासम खान ने अपने निजी वाहन से तीनो को घायल अवस्था में शेरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए जहां पर पिरोजी ने दम तोड़ दिया वहीं घायल रसूल व उसकी नानी मलू को प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर किया गया शव को मोर्चरी में रखवाया गया।