– पत्नी व बेटे पर संदेह, पुलिस कर रही पड़ताल
नारद ओसियां/जोधपुर। ग्रामीण क्षेत्र के ओसियां थानांतर्गत एकलखोरी गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक पड़ताल में संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व बेटे से पूछताछ शुरू की है। पुलिस के अनुसार ओसियां के एकलखोरी इलाके में शिवनगर समराथल नगर निवासी शैतानराम विश्नोई (35) का शव गुरुवार सुबह उसके ससुराल से करीब 500 मीटर दूरी पर मिला। उसके सिर के पीछे, हाथों व पैरों में चोट के निशान हैं। इसकी सूचना पर ओसियां पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जानकारी में पुलिस को पता चला कि पिछले तीन-चार साल से उसकी पत्नी से अनबन चल रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर शैतानराम के बेटे को दस्तयाब किया है। अब तक की पड़ताल में पत्नी व बेटे को ही संदेह के दायरे में मानते हुए पूछताछ की जा रही है। इसमें किसी अन्य की भूमिका को लेकर भी पुलिस टीमें अन्य पहलू खंगालने में जुटी हुई है। साथ ही एफएसएल विशेषज्ञों की टीम ने मौके से साक्ष्य संकलित किए हैं। जिसमें हत्या के तरीके, वारदात में प्रयुक्त हथियार इत्यादि के बारे में भी पड़ताल की जा रही है।