– तिंवरी तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, घटना को बताया मानव जाति के लिए कलंक
नारद तिंवरी। जेएनवीयू ओल्ड कैम्पस परिसर स्थित खेल मैदान में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर पूरे राजस्थान भर में भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी क्रम में राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के जिला अध्यक्ष श्याम चौहान, अखिल भारतीय रैगर महासभा ओसियां तहसील अध्यक्ष गुमानाराम सिंगाड़िया, अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के ओसियां विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष नाथूराम सिंघाडिया ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम तिंवरी तहसीलदार भंवरलाल मीणा को सौंपा गया। इस दौरान चौहान ने बताया इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मुदकमा दर्ज कर जाँच रिपोर्ट न्यायालय में सबमिट करें, गैंगरेप व एससीएसटी एट्रोसिटी एक्ट मुकदमा एवं चालान पेश किया जावे। साथ ही, फास्ट ट्रैक अदालत में इसकी सुनवाई हो। इसके अलावा, पीड़िता को एक करोड़ रूपए का मुआवाजा राशि, सरकारी नौकरी और सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
इस दौरान रैगर समाज के अलग-अलग संगठन के द्वारा अपराधियों को फांसी देने की मांग की गई। अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र आर्य ने बताया कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय कैंपस के पीछे नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ है। आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है। देश भर में बलात्कार और गैंग रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है, आरोपियों में कानून का कोई खौफ नहीं है आए दिन घटनाएं बढ़ती जा रही है। ज्ञापन में बताया कि ऐसी घटनाओं पर कठोर कानून बने और आरोपियों को सरेआम फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर राजेंद्र आर्य, भीखाराम खोरवाल, नेमीचंद खोरवाल, दिनेश खोरवाल, चंपालाल कटारिया, महेंद्र खोरवाल, गिरधारीलाल नवल, कैलाश नवल, अजय निर्मल, राधेश्याम जाटोलिया, प्रभुराम खोरवाल, खेताराम खोरवाल, दिलखुश खोरवाल सहित बड़ी संख्या में रैगर समाज के लोग मौजूद थे।